ईचागढ़ के चिपड़ी गांव से 540 किग्रा डोडा बरामद, कारोबारी मंगल चंद्र गोराई गिरफ्तार 540 kg doda recovered from Chipdi village of Ichagarh


चांडिल : जिला में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के क्रम में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपड़ी गांव में अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान के दौरान उक्त  गांव निवासी मंगल चंद्र गोराई के घर से करीब 540 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने डोडा को जब्त करते हुए कारोबारी मंगल चंद्र गोराई को गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियान में ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा समेत सशस्त्र बल के कई जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad