Breaking News

एनएच 32 पर उड़ते धुल व रोजाना लग रहे जाम से निजात के लिए विधायक सविता महतो ने किया एनएचआई व रेलवे अधिकारी के साथ की बैठक MLA Savita Mahato held a meeting with NHI and Railway officials to get rid of flying dust and daily jam on NH 32


चांडिल : ईचागढ़ विधायक सह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सविता महतो ने शुक्रवार को रांची विधानसभा स्थित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति सभा कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े एनएच सड़क की मरम्मती को लेकर एनएचआई व रेलवे के अधिकारी संग बैठक किया। बैठक में विधायक ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एनएच 32 और एनएच 33 में पड़ने वाली सड़क काफी दिनों से खराब अवस्था में रहने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। कहा कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि गर्मी के दिनों में धूल, बरसात के दिनों में कीचड़ तथा गड्ढे हो जाते हैं जिससे महज कुछ महीनो में सड़क दुर्घटना के कारण सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है। एनएचआई 32 के द्वारा पीतकी ओवरब्रिज एवं जामडीह ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है जिससे आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। विधायक ने तत्काल एनएच 32 के चांडिल स्थित साधन होटल से पीतकी रेलवे फाटक से जामडीह गांव तक सात किलोमीटर, शिव मंदिर साधन होटल से चांडिल गोल चक्कर तक 0.5किमी, एनएच 33 में चीलगु बाजार के सामने पुल का चाहरदीवारी जो लगभग छह महीने से क्षतिग्रस्त है तथा चौका चौक में ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड में दो जगह पर बड़े-बड़े गड्ढों की जल्द मरम्मती का मांग किया। साथ ही, उन्होंने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड़के जो रेलवे के अधीनस्थ आती है और काफी जर्जर अवस्था में है जैसे- चांडिल बाजार से चांडिल बाईपास रोड साधन होटल तक सड़क का निर्माण, नीमडीह प्रखंड के मुरुगडीह आरईओ रोड से बांदु पीडब्ल्यूडी रोड तक दो किमी सड़क मरम्मत, झिमड़ी पीडब्ल्यूडी रोड से किशुनडीह तक दो किमी सड़क मरम्मत, तिरुलडीह उत्तर केबिन फ़ाटक से केदारनाथ के घर तक 15 सौ फीट विशेष सड़क मरम्मती, बाकारकुड़ी से ऐदलडीह रेलवे भुआस तक लगभग डेढ़ किमी रोड की मरम्मत, हेंसालोंग रेलवे स्टेशन से निश्चितपुर गांव के फाटक तक एक किलोमीटर रोड की मरम्मती व जानूम पंचायत के बांधकुली रेलवे फाटक से मोडीपारा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड की विशेष मरम्मती की मांग किया। बैठक में रेलवे व एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जल्द सड़क मरम्मती करने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में सदस्य सह विधायक समरी लाल, संजीव सरदार, एनएचआई के प्रोजेक्ट निदेशक दिलीप कुमार, टीम मैनेजर दुर्गेश कुमार, डीईएम आद्रा व एसीएम आद्रा धर्मवीर कुमार, आरसीडी के मुख्य अभियंता केके लाल एवं एनएचआई, रेल व सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close