◆आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लगेंगे लोहे की जाली सहित दो सौ पौधे- पुरेंद्र
आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 एवं 10 स्थित मीरूडीह मे हरिनगर राधे-कृष्ण मंदिर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान पार्ट-2 कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इस दौरान लोहे की जाली सहित 20 पौधे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, स्थानीय समाजसेवी बोंडा बेसरा, राजद प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश, लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदित यादव, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, श्याम सुंदर गोप आदि के कर कमलो द्वारा लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा वर्कर यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आदित्यपुर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन अपना हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताया और इसके प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बस्ती में एक मेडिकल कैंप और अस्थाई सड़क के निर्माण हेतु स्लैग दिलाने की कोशिश करेंगे। मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने मीरूडीह बस्ती में मूलभूत नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था करने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। अतिथि स्थानीय समाजसेवी बोंडा बेसरा ने मीरुडीह बस्ती के मुख्य मार्ग के निर्माण में आने वाली बाधाओँ को दूर करने का आश्वासन बस्तीवासियों को दिया। इस मौके पर आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि मीरूडीह बस्ती को मीरूडीह टाउन बनाने तक वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा जन सहयोग से वृक्षारोपण अभियान पार्ट- 2 के तहत आदित्यपुर नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से अधिक लोहे की जाली सहित पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने बतलाया कि पिछले वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत बनता नगर, उत्तमडीह, न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर, गायत्री नगर, बाबा आश्रम, रोड नंबर-7 मैदान सहित अन्य स्थानों पर जाली सहित करीब 200 पौधे लोहे लगाए गए थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिनगर राधे-कृष्ण मंदिर विकास समिति के प्रभाष कुमार झा, मुकेश कुमार गिरी, रामबाबू मूनडैया, सूरजभान पाल, दिगेश मिश्रा, श्याम नंदन शर्मा, अंकित सिंह, राजेंद्र गुप्ता, दिवाकर झा, अभिनंदन शर्मा, निरंजन सिंह, रामकृष्ण झा, विमल कांत ठाकुर, अर्जुन प्रसाद, बिहारी साव, चंदन कुमार समेत कई बस्तीवासियों की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments