Breaking News

हिंदी भाषी राज्यों का अहिंदी भाषा राज्यों में आवागमन बढ़ने से हिंदी होगी सशक्त - डॉ0 सीके अस्नानी Hindi Fortnight organized in UCIL concludes Hindi Fortnight organized in UCIL concludes


यूसील में 14 से 29 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन
जादूगोड़ा : हिंदी भाषी राज्यों का अहिंदी भाषा राज्यों में आवागमन बढ़ने से हिंदी सशक्तहोगी। यह बाते यूसील में विगत 14  से 29 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा के  समापन के मौके पर कम्पनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ0 सीके अस्नानी ने जादूगोड़ा क्लब भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रचार- प्रसार हेतु व इसकी महत्ता को बढ़ाने को लेकर कम्पनी की ओर से पूरे सप्ताह कंपनी कर्मियों के बीच  विभिन्न प्रतियोगिता मसलन हिंदी निबंध प्रतियोगिता, संभाषण, हिदी टिप्पणियों  व प्रारूप लेखन,हिंदी अनुवाद, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाती है ताकि लोगो का रुझान हिंदी के प्रति बढ़े और इसके प्रति जागरूकता फैले। कार्यक्रम में श्री अस्नानी इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इसके पूर्व श्री अस्नानी ने
यूसील में 14 से 29 सितंबर तक जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ व तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में हिंदी पखवाड़ा को लेकर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर हौसला अफजाई की। इस मौके पर पीके पहाड़ी, रोहित आरपी कुजूर समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close