गम्हरिया: आगामी दस से 25 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले फायलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में साहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 प्रमिला कुमारी ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाना है. इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस दवा का सेवन कराया जा सके. इस मौके पर साहियाओं को उम्र के अनुसार आईडीए के दवा की डोज तथा इसको खाने के तरीकों को बताया गया. उन्होंने आमलोगों से भी जिले को फायलेरिया मुक्त बनाने हेतु आईडीए की दवा अवश्य खाने की अपील किया. इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक संतोष कुमार, एमटीएस विश्वजीत महतो समेत सभी एमपीडब्ल्यू व काफी संख्या में साहियाएं उपस्थित थी.
0 Comments