■बालू माफियाओं ने गाड़ी के नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ कर नायाब तरीका ढूंढा
कांड्रा : जिला व पुलिस प्रशासन तथा खनन विभाग के कड़े रुख के बाद के बाद बालू माफियाओं ने अब अपना कारोबार जारी रखने के लिए नया तरीका अपना लिया है. अब बालू माफिया गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर बालू परिवहन करने का नायाब तरीका शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिस को भी इसकी भनक लग चुकी है। इसी क्रम में कांड्रा थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बीते रविवार की रात बालू लदा तीन हाईवा जब्त किया है. उन हाईवाओं में क्षमता से अधिक बालू लदा है। साथ ही, गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ किया गया है. हालांकि इस संबंध में कांड्रा पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. अब देखना यह है कि पुलिस इन बालू माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है या सिर्फ खानापूर्ती कर देती है.