कांड्रा पुलिस से क्षमता से अधिक बालू लदा तीन हाइवा किया जब्त Three highways loaded with sand more than capacity seized from Kandra police



बालू माफियाओं ने गाड़ी के नम्बर प्लेट में छेड़छाड़ कर नायाब तरीका ढूंढा
कांड्रा :  जिला व पुलिस प्रशासन तथा खनन विभाग के कड़े रुख के बाद के बाद बालू माफियाओं ने अब अपना कारोबार जारी रखने के लिए नया तरीका अपना लिया है. अब बालू माफिया गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ कर बालू परिवहन करने का नायाब तरीका शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिस को भी इसकी भनक लग चुकी है। इसी क्रम में कांड्रा थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बीते रविवार की रात बालू लदा तीन हाईवा जब्त किया है. उन हाईवाओं में क्षमता से अधिक बालू लदा है। साथ ही, गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ किया गया है. हालांकि इस संबंध में कांड्रा पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. अब देखना यह है कि पुलिस इन बालू माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है या सिर्फ खानापूर्ती कर देती है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad