हाइवा चालक तिलक महतो हत्याकांड का तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में Three accused of Hiva driver Tilak Mahto murder case arrested

#अपने अपमान का बदला लेने संजय महतो ने कराई हत्या
सरायकेला: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन के समीप बीते सप्ताह हुई हाईवा चालक तिलक महतो हत्याकांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिला मुख्यालय में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी डॉ0 विमल कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने संजय महतो, शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.56 बोर का पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और तीन अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल बरामद किया है. एसपी ने बताया कि बीते 24 जुलाई को तिलक महतो की आरआईटी थाना अन्तर्गत काशीडीह रेलवे टनल के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं की जांच करते हुए अलग- अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले का दो अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त संजय महतो है. उसी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए तिलक महतो की हत्या कराई. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक द्वारा संजय महतो को थूक चटवाया गया था. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार तीनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और दोनों के खिलाफ जमशेदपुर के अलग- अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad