गम्हरिया: चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच स्थित बीरबांस स्टेशन के समीप मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूरज लॉजिस्टिक कंपनी के राजेश मंडल (25) नामक कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के आगे कूदने से पहले राजेश की किसी अन्य युवक से बहस हो रही थी. इसी बीच जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक पहुंची अचानक वह पोल संख्या 268/7 के पास रेलवे ट्रैक पर कूद पड़ा. उक्त घटना के बाद उसका सिर कट कर लगभग 30 फीट दूर जा गिरा और बायां हाथ भी कट गया. राजेश के ट्रेन के आगे कूदते देखकर जिस युवक से बात कर रहा था वह मौके से फरार हो गया. उधर से गुजर रहे भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत बारिक ने नजर जब मृतक पर गई तो तत्काल उन्होंने इसकी सूचना सीनी रेलवे स्टेशन एवं सरायकेला पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सीनी ओसी अमोल घोष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटे हैं. मृतक के बावत कंपनी से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने सिर्फ उसका नाम राजेश मंडल और पता कोलकाता का बताया है. दुर्घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
0 Comments