चौका-कांड्रा मोड़ पर खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, चालक सुरक्षित Sudden fire broke out in a truck parked at Chowka- Kandra turn, driver safe



चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत चौका-कांड्रा मार्ग पर चौका थाना क्षेत्र के पालगम मोड़ के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक अचानक धू-धूकर जलने लगा. आग की लपटें और उठ रहा धुआं इतना अधिक था कि इस दौरान कुछ देर तक दूर-दूर तक कुछ दिखाई दे रहा था. इस कारण उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया. सड़क पर ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौका थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल द्वारा उक्त आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि घटना के बाद ट्रक का चालक हाकीमुद्दीन अंसारी सुरक्षित बच गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad