टीएमएच में इलाजरत घायल मनीष यादव
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर में बेखौफ अपराधियों ने मनीष यादव नामक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद मनीष को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाने की सलाह दी. बताया जाता है कि मनीष शंकोसाई के रोड नंबर 5 का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया है कि आपसी विवाद के कारण झगड़ा होने के बाद मनीष पर गोली चलाई गई. हालांकि पुलिस ने चंद घन्टे बाद ही उक्त घटना में शामिल 4 अभियुक्तों को पकड़ लिया है. घटना में इस्तेमाल हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि इस संबंध में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
0 Comments