आओ चलें शिव की ओर.... शिव शिष्य संगोष्ठी' का आयोजन रविवार को Shiv Shishya Sangoshthi organized on Sunday



गम्हरिया : शिव शिष्य परिवार की ओर से आगामी रविवार, 20 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से गम्हरिया स्थित श्री राम डिवाइन एकेडमी प्रांगण में एक दिवसीय  'आओ चलें शिव की ओर.... शिव शिष्य संगोष्ठी' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मुख्य रूप से बर्षा दीदी उपस्थित रहेंगी जिनके द्वारा भगवान शिव के महिमा पर व्याख्यान दिया जाएगा. इस संगोष्ठी में आदित्यपुर, गम्हरिया के अलावा राज्य के अन्य जिलों से काफी संख्या में शिव शिष्य शामिल होंगे. इसको लेकर स्थानीय शिव शिष्यों द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad