Breaking News

झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर सदन में मामला उठाने पर सरायकेला जिला इकाई ने राज्य के सभी विधायक व मंत्री का आभार व्यक्त किया Seraikela district unit of JJA expressed gratitude for raising the matter in the House regarding the implementation of Journalist Protection Act in Jharkhand

सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सरायकेला-खरसावां जिला इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग का समर्थन करने वाले राज्य के सभी विधायक व मंत्री का आभार व्यक्त किया है। बीते सोमवार, 31 जुलाई को झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस मांग को लेकर विधानसभा के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उपस्थित हुए थे। जबकि भाजपा के विधायक बिरंचि नारायण, मनीष जायसवाल व अनंत ओझा ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर इसको अपना समर्थन दिया था। साथ ही कांग्रेस के विधायक डॉ0 इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला व अंबा प्रसाद ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन किया। सरायकेला जिला इकाई इन सभी का आभार व्यक्त करती है। शामिल विधायको ने पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमला व हत्या तक होने की घटना को स्वीकारते हुए राज्य सरकार से अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। ततपश्चात मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री की ओर से वहां उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के मेनिफेस्टो में भी यह अंकित है। उनके धरना समाप्त करने की अपील पर धरना वापस लिया गया थ। जेजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय लाभ, सचिव प्रताप मिश्रा, संयुक्त सचिव मनोज स्वर्णकार, सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के अध्यक्ष भाग्यसागर सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष के0 दुर्गाराव, महासचिव अजीत लाभ, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मार्डी, गणेश सरकार, उत्तम कुमार, विजय साव, अनूप मिश्रा, महानंद प्रधान, पीताम्बर सोय, शिवचरण महतो, संजय शर्मा, हिमांशु गोप, जगजीवन महतो, संजय महतो, विनोद वर्मा, भास्कर मिश्रा, उपेंद्र महतो, बिल्लू शर्मा, धीरेन्द्र नाथ, अजीत मंडल, मधुसूदन, गोलक बिहारी, जगबंधु महतो समेत सभी सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों व सभी दलों के विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close