गम्हरिया: झारखंड सरकार मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के आदेश के में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार, आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल और सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उच्च कक्षा के छात्र-छात्राओं तथा भावी मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों को मतदान से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर शंकर कुमार सतपथी, नोडल अधिकारी सौरभ सुमन झा, आमिर अरशद, कुमार विवेक, जयंत घोषाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान