गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह निवासी प्रभा मंडल को राष्ट्रीय सुड़ी समाज के महिला मोर्चा का सरायकेला-खरसावां का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन की प्रदेश महामंत्री रीता मंडल ने उपरोक्त मनोनयन करते हुए जातीय संगठन की भावना को जन जन तक पहुंचाने एवं समाज के उद्देश्यों को पूरा करने के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है. इधर, प्रभा मंडल को संगठन का जिलाध्यक्ष बनने पर समाज की कई महिलाओं ने उन्हें बधाई दिया है.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान
सुंडी समाज का कलंक है ये महिला अब सुंडी समाज का कल्याण नही विनाश होने का दिन आ गया क्योंकि कहते है ना "विनाश काले विपरीत बुद्धि"
ReplyDelete