Breaking News

एंटी नारकोटिक गतिविधि के तहत वैकल्पिक कृषि फसल पर कार्यशाला आयोजित Organized workshop on alternative agriculture crop under anti narcotic activity



सरायकेला : सरायकेला स्थित आत्मा सभागार में एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत वैकल्पिक कृषि फसल संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला सह कृषक वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जो भी किसान अफीम, गांजा आदि की खेती करते हैं, वे उस खेती को छोड़कर अन्य कृषि फसल की खेती करें तथा नशा मुक्त समाज के अग्रणी बने. उन्होंने कहा कि नशा परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है. इस मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक चन्दन कुमार वत्स ने कहा कि अफीम की खेती परिवार एवं समाज को बर्बाद कर देती है. अफीम की खेती करने वाले किसान यह खेती छोड़कर अन्य कृषि फसलों की खेती करें और समाज को जागरूक करें। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक द्वारा किए जाने वाले वैकल्पिक फसलों की जानकारी किसानों को दी गई. जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग एवं सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस मौक़े पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत चयनित किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण उपायुक्त द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी के अलावा कृषि विभाग के विजय कुमार, मुकेश कुमार,  मनीष गुड़िया, अमरेंद्र कुमार साहू गुणधार दास, अमित कुमार समेत बीटीएम, एटीएम, किसान मित्र एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close