Breaking News

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खरसावां एवं दुगनी में स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन On the occasion of National Sports Day Indigenous tribal sports competitions organized in Kharsawan and Dugni



सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परंपराएं गौरवमयी रही हैं. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस वर्ष सरकार ने उन खेलों को पुनः सक्रिय करने का निर्णय लिया है जो लगभग विलुप्त हो चुकी है. इन खेलों में जहां  मनोरंजन है, वहीं इनमें देश की आत्मा बसती हैं. व्यक्ति के कौशल विकास को प्रभावित करने में इन खेलों में पूर्ण क्षमता है. मंगलवार को उन्होंने खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में मटका दौड़ और भाड़ दौड़ को झंडा दिखा कर विधिवत उद्घाटन किया. इसी प्रकार, खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में गुलेल, मटका दौड़, रस्साकसी, भार दौड़ तथा सरायकेला के दुगनी स्थित तीरंदाजी अकादमी में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  दुगनी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में माधव बिरुवा प्रथम, उत्तम महतो द्वितीय और नंदलाल प्रधान तृतीय स्थान पर रहे. वहीं बालिका वर्ग में बाहा बेसरा, सृष्टि करकेटा एवं दीपाली राज स्वांसी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. खरसावां में आयोजित महिलाओं की मटका दौड़ में सीता मांझी प्रथम, आरती उरांव दूसरे तथा गीता सोय तीसरे स्थान पर रही. गुलेल में निशाना लगाने में प्यारे लाल ने स्वर्ण, जीत मोहन ने रजत एवं देवेंद्र महाली ने कांस्य पदक प्राप्त किया. रस्सा कसी के बालक वर्ग में संदीप ग्रुप में प्रथम, मनोज ग्रुप ने द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में डीपी ग्रुप ने प्रथम एवं आरती ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. भार दौड़ में रमेश प्रथम, आसमान द्वितीय एवं आशीष तृतीय रहे. इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विश्वरंजन त्रिपाठी, खेल शिक्षक सुधाकर सोरेन, तीरंदाजी प्रशिक्षक बीएस राव, फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी समेत कई लोग एवं सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित थे. इससे पूर्व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अतिथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close