Breaking News

होपफुल लिविंग एनजीओ ने जरूरतमंदों के लिए भोजन दान का किया आह्वान Hopeful Living NGO calls for food donation for the needy


जमशेदपुर : सामाजिक सेवा की नई मिसाल कायम करते हुए होपफुल लिविंग एनजीओ ने रविवार को एमजीएम अस्पताल के बाहर एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य करते हुए 1100 लोगों के बीच भोजन वितरण किया. इस कैम्प के तहत एनजीओ ने साकची क्षेत्र के 1100 लोगों को भोजन प्रदान किया. एनजीओ के संस्थापक जयवर्धन, प्रियंका कुमारी, गुरुचरण, हर्ष समेत अन्य सदस्यों ने साथ मिलकर इस नोबल पहल को साकार किया. इस कैम्प का उद्देश्य  सेवाओं की कमी में लोगों की मदद करना था और उन्होंने इसे बहुत ही सफलतापूर्वक निष्पादित किया. इस कार्यक्रम में संस्था ने स्थानीय निवासियों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की थी जिससे कि उनकी मेडिकल जरूरतों का भी ख्याल रखा जा सके. इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह भी दी. इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से संस्था ने समाज में एक मजबूत संदेश दिया कि मानवता के नाम पर होने वाली इन नोबल प्रयासों से हमें किसी भी समय मदद के लिए तैयार रहना चाहिए.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close