Breaking News

पूर्व पार्षद ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर योजनाओं की जांचकर समुचित कार्रवाई की मांग की The former councilor handed over the memorandum to the DC and demanded appropriate action after examining the plans

गम्हरिया : पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जनहित से जुड़े जन समस्याओं का निराकरण करते हुए योजनाओं की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि योजना वर्ष 2021-22 में आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड पांच में कई योजनाओं का चयन कर टेंडर किया गया था. किंतु, अभी तक धरातल पर काज नहीं उतरने के कारण उक्त वार्ड के लोग उन सभी योजनाओं से वंचित रह गए हैं. बताया गया है कि विगत वर्ष सितंबर' 2021 में राज कंस्ट्रक्शन को नाली बनाने हेतु टेंडर मिला था, लेकिन अभी तक कार्य धरातल पर नहीं उतरने के कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे मोहल्ला वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा सतराज कंस्ट्रक्शन के द्वारा विगत दिसंबर'2022 में पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था जो क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी मरम्मत यथाशीघ्र कराने की मांग भी की गई है. बताया गया है कि   निगम की ओर से वार्ड पांच में 20 स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश महापौर द्वारा पारित किया गया था. किंतु अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है. साथ ही,तत्कालीन उपायुक्त द्वारा गम्हरिया बाजार में पुराने शौचालय की मरम्मतीकरण का आदेश नगर निगम को दिया गया था जिसकी मरम्मती विगत मार्च माह में पूर्ण हो गई. लेकिन अभी तक उस शौचालय को चालू नहीं कराया गया है जिससे गम्हरिया बाजार में दूर- दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना करना पड़ता है. इसके अलावा उक्त वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने तथा भालोटिया रोड से अतिक्रमण हटाने की मांग भी की गई है. प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी संतोष तिवारी, गणेश चौधरी, डीपी सिंह समेत कई स्थानीय लोग शामिल थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close