हाथी ने चाकुलिया स्थित श्री राज उद्योग में उत्पात मचाकर धान और चावल खाया Elephant created havoc in Shree Raj Industry located in Chakulia



चाकुलिया: बीते बुधवार की रात हाथी द्वारा चाकुलिया के दिघी गांव के समीप श्री राज उद्योग में जमकर उत्पात मचाते हुए उसमे रखे धान और चावल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. कंपनी के मालिक सुभाष कुमार लोधा ने बताया कि हाथी ने कंपनी में रखे धान और चावल को खाकर और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया है. विदित हो कि रामलाल हाथी पिछले कई दिनों से चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. बीते दो अगस्त की रात हाथी ने एफसीआई गोदाम के मुख्य गेट और शटर को तोड़कर उसमें रखे चावल- गेहूं को खाकर और पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया था. हाथी के उत्पात से ग्रामीण भयभीत हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad