जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिया कई दिशा-निर्देश The Deputy Commissioner gave several guidelines in the meeting of the District Development Coordination Committee


# योजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें- उपायुक्त
सरायकेला: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित कार्यों मे सुधारात्मक प्रगति लाने तथा उन योजनाओं के तहत सुयोग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया.
आवास योजना
बैठक के दौरान डीसी ने सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (2016-23) एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजनाओं (2016-2023) की समीक्षा कर प्रखंडवार लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने और विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने को कहा.

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत उन्होंने पशु शेड निर्माण, पोल्ट्री शेड निर्माण एवं गाय शेड निर्माण हेतू प्रखंडवार स्वीकृत किए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
मनरेगा
मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम मे पीडी जेनरेशन, दीदी बगिया, फील्ड बंड, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, बिरसा सिचाई कूप, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोषण वाटिका, एनएमएमएस, आधार सिडिंग आदि की समीक्षा कर लंबित कार्यों मे प्रगति लाने तथा योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए। उन्होंने प्रत्येक पंचायत मे पांच से अधिक योजनाएँ संचालित कर मानव सृजन मे वृद्धि लाने, बिरसा सिचाई कूप के शेष बचे कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के प्रथम चरण की 83 योजनाओं मे आगामी 15 अक्टूबर तक चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डीसी ने "मेरी मिट्टी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर प्राप्त निर्देश के आलोक मे सभी गतिविधियां सुनिश्चित करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वही "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत शत प्रतिशत तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी बीपीएम, बीपीओ एवं ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad