आदित्यपुर : झारखंड के वरिष्ठ मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी द्वारा मानक डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने पर सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रमाण विधानसभा के प्रभारी समरेंद्र तिवारी ने उन्हें बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे सरायकेला का सम्मान बढ़ा है. कहा कि एक लंबे राजनीतिक जीवन में डॉ0 चंपई सोरेन ने जनहित में हजारों काम किए हैं. इसलिए वे सच मायने में इस सम्मान के योग्य थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान