फ़ाइल फोटो
गम्हरिया: भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के गम्हरिया पूर्वी प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह (54) का मंगलवार को निधन हो गया। विगत कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह छोटा गम्हरिया स्थित निवास स्थल पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर पाकर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके घर पहुंचकर अंतिम दर्शन किया। उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट में कर दिया गया जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। अपने पीछे वे पत्नी, दो पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए।
0 Comments