गैस सिलेंडर लदे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत Bike rider dies after being hit by a truck


चांडिल: चौका थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा मार्ग पर पालगांव स्थित श्री राम होटल के समीप गैस सिलेंडर लदे ट्रक द्वारा पीछे से ठोकर मार दिए जाने के कारण तरनी लायक नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नारो ग्राम का निवासी था। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चौका पुलिस से ट्रक को जब्त करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक तरनी लायक अपने बाइक से गम्हरिया की ओर से चौका की ओर जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से तीव्र गति से जा रहे उक्त ट्रक द्वारा बाइक में ठोकर मार दी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों द्वारा ट्रक को घेर लिया गया और इसकी सूचना चौका थाना को दी गई। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad