आदित्यपुर : जमशेदपुर के सबसे बड़े कॉलोनी में से एक आशियाना आदित्य के रेजिडेंशियल कॉलोनी के आरडब्ल्यूए का चुनाव गम्हरिया स्थित होटल पर्ल में संपन्न हुआ. इसमे अमित कुमार नागेलिया आशियाना आदित्य सोसायटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा अलोक कुमार चौधरी को सचिव, श्यामेंद्र शर्मा को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को संयुक्त सचिव, दीपेन सरकार को कोषाध्यक्ष और पुष्कर कुमार को सह कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया. कार्यकारिणी कमेटी में नीरज नागेंद्र, सविता देवी, डॉ0 सिकंदर प्रसाद, डॉ0 राजेश महंथी, शिवकुमार अग्रवाल, सुनीता पांडे, श्वेता भौमिक, राजेश कुमार मिश्रा, परमदीप सिंह, ऋषभ अग्रवाल, विद्याभूषण झा, वंदना रानी, के.वी. पुनीता को रखा गया है.
0 Comments