आदित्यपुर नगर निगम ने 'मेरा माटी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित Adityapur Municipal Corporation organized 'Mera Mati Mera Desh' program



आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम की ओर से 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिक कुंवर सिंह, भूषण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिन्हा के साथ शहीदों की विधवा वीरांगनाओं में सुनीता देवी, अनिता सिंह, सीमा देवी आदि को गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ननि के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया. इस मौके पर प्रभातफेरी निकाल कर मिट्टी संग्रह किया गया तथा शहीदों की याद में 65 पौधे लगाए गए. अमृत सरोवर को काशीडीह स्थित वीर शहीदों के बने अमृत सरोवर में ले जाकर प्रवाहित किया गया जबकि शहीदों की मिट्टी को वेदी पर ले जाकर अनावरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ. जिसके पश्चात वीरों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया गया. इस   दौरान देश की अखंडता,  विकास में हिस्सेदारी आदि की शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, कुलदीप सिंह, पायल कुमारी, लेमान्शि कुमार, सौरभ कुमार वर्मा, शशि शेखर, मोटाय बानरा, शिखा कुमारी, सत्यम भारद्वाज, प्रिया विश्वकर्मा आदि मौजूद थी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad