गम्हरिया: एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 स्वाति सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को बताया. राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजनाके अधिकारी नवल नारायण चौधरी की प्रमुख योगदान रहा.
0 Comments