महुलडीह विस्थापित सह प्रभावित विकास समिति की शिविर में 300 की स्वास्थ्य सह नेत्र जांच Health cum eye checkup of 300 in Mahuldih camp



#ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को पहुंचाएं लाभ- बबलू सोरेन
गम्हरिया : महुलडीह विस्थापित सह प्रभावित विकास समिति की ओर से स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डूडरा स्थित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में करीब तीन सौ ग्रामीणों की स्वास्थ्य सह नेत्र जांच कर उचित सलाह दी गई। शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मंत्री  चंपाई सोरेन की अनुपस्थित में उनके पुत्र बबलू सोरेन ने किया। उन्होंने शिविर के आयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए यह काफी लाभदायक सिद्ध होगा। शिविर के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का यह प्रयास काफी सराहनीय है। समिति के अध्यक्ष मानिक गोप ने कहा कि शिविर के आयोजन में यूसील का सहयोग भी सर्वोपरि है। सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में यूसील के साथ विस्थापित सह प्रभावित समिति भी ग्रामीणों के लिए बराबर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। शिविर में स्वास्थ्य चिकित्सा में करीब 185 एवं नेत्र जांच में 72 लोगों को दवा एवं चिकित्सीय परामर्श दिए गए। इस अवसर पर मुख्य रुप से यूसीआईएल के पर्सनल मैनेजर गिरीश कुमार गुप्ता, समिति के अध्यक्ष मानिक गोप, सचिव हरेंद्र कुंभकार (मिथुन), आकाश दास,  उमा महतो,  बनमली नायक,  प्रदीप गोराई,  मंटू प्रमाणिक,  उत्तम गोराई,  कृष्णा सोरेन, प्रह्लाद नायक, नकुल नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad