#पूर्ण निष्ठा व राष्ट्रीय भावना से देश की कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- डॉ0 निशित कुमार
जादूगोड़ा : पूर्ण निष्ठा व राष्ट्रीय भावना से देश की कानून व्यवस्था और देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल. यह बातें सुंदरनगर स्थित रैफ के 106 बटालियन के कमांडेंट डॉ0 निशित कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के अवसर पर कहीं. वे वहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने 15 अगस्त की ऐतिहासिक महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है. भारत की गिनती अग्रणी विकासशील देशों की श्रेणी में की जाती है. विश्व परिमंडल में देश में भारत का नाम कई क्षेत्र में अग्रणी के रूप में लिया जाता है.इससे पूर्व कमांडेंट डॉ0 निशित कुमार ने समारोह में 94 जवानों के नाम पढ़कर वीरों के प्रति सम्मानित भाव प्रकट किया. इस मौके पर बेहतर सेवा देने वाले जवानों को सौर चक्र, पीपीएमजी, पीएमजी समेत अन्य सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सच्चिदानंद मिश्र समेत कई राजपत्रित अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
0 Comments