जमशेदपुर : साकची पुलिस ने संजीव क्लिनिक बाल एवं शिशु रोग चिकित्सा केंद्र के एमडी एमबीबीएस डॉ0 उन्मेष लुकतुके से 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी सरायकेला-खरसावां जिले के पत्तीशाही टोला निवासी संजय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी संजय ने पुलिस को बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाईको इंजीनियरिंग नामक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा. इसी बीच उसने एक नया स्मार्ट मोबाइल खरीदा और ऑनलाइन जुआ खेलने लगा. उसकी सारी तनख्वाह ऑनलाइन जुआ खेलने में चली जाती थी. इसके बाद उसने रिश्तेदारों से उधार लेकर जुए में लगभग ढाई लाख रूपए लगा दिए और कर्ज में डूब गया. इसके बाद उसने रंगदारी मांग कर कर्ज अदा करने की योजना बनाई और जमशेदपुर के कई चिकित्सकों से रंगदारी मांगने लगा. इसी क्रम में उसने डॉ0 उमेश लुकटुके से उनके मोबाइल क्लीनिक के मोबाइल पर कॉल और मैसेज कर रंगदारी की मांग की थी. साकची थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती निवासी विनोद नंद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान