टीएसएलपीएल ने किया घरेलू आग से सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन Workshop on Domestic Fire Safety

गम्हरिया।
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सिक्योरिटी एंड फायर तथा सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में घरेलू आग से सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जगन्नाथपुर पंचायत की 45 गृहणियां समेत विद्या भारती उवि तथा एसएस हाई स्कूल की कई छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कम्पनी के अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों ने विभिन्न कारणों से घरों में आग लगने की सम्भावनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आग बुझाने के तरीकों को सुक्ष्मता के साथ बताया। प्रशिक्षकों ने आग से बचाव के महत्व पर जोर देते हुए आग की घटनाओं को कम करने के लिए सरल लेकिन प्रभावी कदमों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों का उचित प्रबंधन, विद्युत उपकरणों का रखरखाव एवं गैस स्टोव के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी बताया। साथ ही, प्रतिभागियों को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, मुखिया निरोला सरदार समेत काफी संख्या में महिलाएं व छात्राएं उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad