तिलक हत्याकांड में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने हत्यारोपी के घर की छापेमारी In the Tilak murder case, on the instructions of the SP, the police raided the house of the murderer

#मारपीट और बेज्जती के बदले की गई थी तिलक महतो की हत्या
सरायकेला:  जिले के आरआइटी थाना क्षेत्र के नीमपाड़ा रेलवे अंडरग्राउंड ब्रीज के किनारे सड़क पर हाईवा चालक तिलक महतो की बीते रविवार को हुई हत्या मामले की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. तिलक महतो की हत्या में उसकी भतीजी का कथित प्रेमी संजय महतो की संलिप्ता पाई गई है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु आरआईटी पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी की गई. इससे पूर्व भी आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने बंगाल के पुरूलिया तक छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार संजय महतो का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके साथ दो वर्ष पूर्व वह पकड़ा गया था. वह लड़की तिलक महतो की भतीजी थी।  पकड़े जाने के बाद युवक संजय महतो के साथ मारपीट और सरेआम बेज्जती की गई थी.  संजय उसका बदला लेने की फिराक था. इसी क्रम में वारदात के दिन तिलक महतो जब शौच के लिए घर से निकला तो उसका रेकी करते हुए संजय महतो व अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ रेलवे अंडरब्रीज के सड़क किनारे तक पहुंचा और वहीं तिलक महतो को पांच गोलियां दाग दी जिससे उसकी  मौके पर ही मौत हो गयी थीं. पुलिस इस मामले में पूर्व में भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad