हाथियों के झुंड ने विद्यालय भवन को तोड़कर अनाज खाया A herd of elephants broke into the school building and ate grain

चांडिल: बीते शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के काठघोड़ा और सिलदा में विद्यालय भवन और मकान को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे गए अनाज को खा लिया। बताया गया है कि जंगली हाथियों ने ईचागढ प्रखंड के सिलदा में शिवराम महतो का घर तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज को चट कर गया. हाथियों द्वारा घर के जिस कमरे को तोड़ा गया उसमे शिवराम महतो का छोटा लड़का लंबू महतो सोया था. दीवार की ईंट गिरने से उसे चोट भी लगी हैं. ईंट गिरने से जैसे ही उसकी नींद खुली उसे हाथियों के आने की भनक लगी. इसके बाद उसने चौकी के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई. उसी कमरे में अनाज रखा था, जिसे खाने के लिए हाथियों के झुंड ने कमरे को दो तरफ से तोड़ा है. इधर, आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. बताया गया है कि पांच-छह की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विगत कई दिनों से इन क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. आए दिन हाथियों के झुंड ने मकान और विद्यालय भवनों को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को अपना निवाला बनाया जा रहा है. इसके अलावा वह खेतों में लगी फसलों को भी नष्ट कर रहा है. वन विभाग लोगों को इन हाथियों से सुरक्षा करने का प्रयास कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad