Breaking News

नीमडीह के मातकमडीह मोड़ पर आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, कई महिला व पुरुष हुए पार्टी में शामिल AJSU party meeting organized at Matkamdih turn of Neemdih

चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत स्थित मातकमडीह मोड़ पर आजसू पार्टी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है जिससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं. कहा कि आजसू पार्टी ने राज्य के स्वाभिमान को बचाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी है. संघर्ष और बलिदान दिया है. महतो ने कहा कि स्वार्थ में डूबे हुए लोगों की राजनीति ईचागढ़ से समाप्त हो चुकी है. हर बार नई-नई पैंतरेबाजी करके जनता को दिग्भ्रमित करने की राजनीति अब ईचागढ़ विधानसभा में नहीं चलने वाली हैं. ईचागढ़ की जनता अब जागरूक हो गई हैं, इसलिए जो लोग फिर से दिग्भ्रमित करने की राजनीति का ख्वाब देख रहे हैं उन्हें उचित समय पर करारा तमाचा लगाने का काम भी जनता करेगी. हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार अपने ही वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई. अब इस सरकार का समय समाप्त होने चला है. अपनी विफलता और नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सरकार ने अब आदिवासी और मूलवासी को आपस में लड़ाने का नया फॉर्मूला खोज निकाला है. इस अवसर पर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों ने कहा कि काफी समय से जमशेदपुर तथा आदित्यपुर के प्रत्याशियों को हमने वोट देकर विधायक बनाया है लेकिन इस बार केवल स्थानीय प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे. इस अवसर पर कमला आजीविका सखी मंडल, आदिवासी महिला समिति कामडूल, शक्ति आजीविका सखी मंडल, बीएमसी सालतल समेत अन्य कमेटी के सदस्यों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली जिनका हरेलाल महतो ने अभिनंदन करते हुए हौसला अफजाई की. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे, सुभाष महतो, मकर सिंह, शंभु महतो, मिथुन पांडे, सत्यवान माहली, मंगल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close