गम्हरिया।
दुग्धा पंचायत सचिवालय में बाबा आर्तत्रान दास सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट के संस्थापक श्री श्री ब्रह्मचारी बाबा आर्तत्रान दास एवं अध्यक्ष बीटी दास ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 109 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर मुखिया मोहन बास्के, ट्रस्ट के सचिव सह ग्राम प्रधान दुर्योधन प्रधान, कार्तिक प्रधान, अरुण कुमार प्रधान, सुदामा महाकुड़, परमानद प्रधान, विपम कैवर्त, ईश्वर दास आदि उपस्थित थे।
फोटो- शिविर में उपस्थित बाबा आर्तत्रान दास, बीटी दास एवं अन्य
गम्हरिया।
0 Comments