*पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए होगी फुटबॉल, तीरंदाजी तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिता*
जमशेदपुर: पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के अधीनस्थ खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस पर आगामी नौ एवं दस अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए एथलेटिक्स अंतर्गत 100 मी, 200 मी, 400 मी दौड़, 4 गुणा 400 मी रिले दौड़, 4 गुणा 100 मी रिले दौड़, तीरंदाजी अन्तर्गत इंडियन राउंड 30 मीटर, 50 मीटर स्पर्धा एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के पश्चात दोनों वर्गों के विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों/टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 15 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम को 11 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। एथलेटिक्स खेल मे प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार, तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता को पांच हजार, उपविजेता को तीन हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले को दो हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम या खिलाड़ी के लिए निम्नलिखित नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई है।
1. इन खेल प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के पूर्वी सिंहभूम जिले के ओपन (कोई आयु सीमा नहीं) खिलाड़ी भाग लेंगे।
2. भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट के मूल एवं छायाप्रति के साथ जिला खेल कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में दिनांक- 05 अगस्त 2023 अपराह्न 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा। इसके लिए कोई इंट्री फीस नहीं देनी होगी।
*नोट:- टीम गेम, रिले रेस हेतु एंट्री प्रत्येक टीम के नाम से होगी।*
3. फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की कुल संख्या अलग अलग 16-16 होगी एवं रिले दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4- 4 होगी। *नोट:- खेल में भाग लेने हेतु प्रयोग में आने वाले जर्सी, बूट, जूता, आदि स्वयं का लाना होगा।*
4. तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों को स्वयं के द्वारा इंडियन राउंड तीर- धनुष लाना अनिवार्य होगा।
5. निर्धारित तिथि तक निबंधन नहीं कराने वाले टीमों तथा खिलाड़ियों के नामों पर विचार नहीं किया जायेगा । आयोजन समिति द्वारा सभी खेलों के मैच फिक्सर आगामी 08 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।
6. सभी खेलों के आयोजन सम्बंधित फेडरेशन के नियमानुसार आयोजित होंगे।
0 Comments