Breaking News

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में डुमरा के पीड़ित परिवार को राशन मुहैया कर दी गई सहायता Under the leadership of BJP Block President, ration was provided to the victim's family of Dumra

गम्हरिया : विगत कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत बांसवन में शंभू तांती का कच्चा मकान ढह गया। इस कारण वह पूरे परिवार के साथ दूसरे के मकान में रहने को मजबूर है। इसकी जानकारी मिलते ही गुरुवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अमरेश गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल जाना व विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया। साथ ही, पीड़ित परिवार को राशन मुहैया कराया। उन्होंने आगे भी उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ प्रखंड महामंत्री मनोरंजन नन्दी, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close