Breaking News

हल्की बरसात में ही तिलामुड़ा गांव की मुख्य सड़क बनी नहर Tilamuda village's main road becomes a canal after light rain

सालों पर पानी में चलकर ग्रामीण करते है आवाजाही, सुधि लेने वाला कोई नहीं
जादूगोड़ा : हल्की बरसात में ही जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलामुड़ा गांव की मुख्य सड़क नहर में तब्दील हो गई है। उंक्त सड़क पर सालों भर पानी भरा रहता है जिससे होकर ग्रामीण आवाजाही करते है। इसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणों द्वारा की गई, लेकिन नतीजा सिफर निकला।सड़क पर पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल आने-जाने, ग्रामीणों को बाजार व अन्यत्र आवागमन में काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है।  बहरहाल देखना यह है कि स्वंय को विकास पुरुष की संज्ञा देने वाले जनप्रतिनिधियों का ध्यान कब तिलामुड़ा गांव पर पड़ती है व ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close