आदित्यपुर : आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर 8.22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 19 वर्षीय युवक तैय्यब अंसारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बावत थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि गुरुवार को उन्हें सुचना मिली कि मुस्लिम बस्ती में चोरी छुपे सुबह सुबह मादक पदार्थ (ब्राउन सुगर) की खरीद बिक्री की जा रही है। उक्त सुचना के आलोक में एसपी के निर्देशानुसार, एसडीपीओ, सरायकेला के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उंक्त छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एच रोड मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर 19 वर्षीय तैयब अंसारी, पिता मकसुद अली को मादक द्रव्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

0 Comments