Breaking News

सूरज महतो खूंटी सांसद के गम्हरिया प्रखंड प्रतिनिधि मनोनीत Suraj Mahato nominated as Gamharia block representative of Khunti MP

गम्हरिया : खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने पूर्व में मनोनीत सांसद प्रतिनिधियों का मनोनयन रद्द करते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के लिए नए प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है। नव मनोनीत प्रतिनिधि ही अब उनकी अनुपस्थिति में प्रखण्ड स्तरीय सरकारी एवं गैर सरकारी बैठकों में एवं कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके तहत खरसावां प्रखण्ड स्तरीय बैठकों के लिए खरसावां के कुम्हार रिडिंग निवासी कोन्दो कुम्भकार तथा  गम्हरिया प्रखण्ड स्तरीय बैठकों के लिए बांधडीह पंचायत के भालूबासा निवासी सूरज कुमार महतो को प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है। इस संदर्भ में जिले के उप विकास आयुक्त, एसपी व एसडीपीओ को भी सूचना भेज दिया  गया है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close