Breaking News

जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर प्रगति नगर वासियों ने किया अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन, सीओ को सौंपा ज्ञापन Residents of Pragati Nagar protested at the zonal office demanding arrangements for drainage, submitted a memorandum to the CO

गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड 6 के स्टेशन रोड स्थित प्रगति नगर वासियों द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद सीओ को ज्ञापन सौंप मुहल्ले में अविलम्ब जल निकासी हेतु समुचित व्यवस्था की मांग की। इस मौके पर उंक्त मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पूर्व में ऐसी स्थिति नहीं थी। किन्तु, टाटा स्टील द्वारा चाहरदीवारी निर्माण किए जाने  के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण वर्षा का पानी कई घरों में घुस गया है जिससे लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही, जलजमाव के कारण मोहल्लेवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने सीओ को ज्ञापन सौंपकर इससे निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान सीओ ने बताया कि वह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आता है और विकास कार्य नगर निगम को ही करना है। इसके बावजूद उन्होंने जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था करने का लोगों को आश्वासन दिया। इस मौके पर काफी संख्या में प्रगति नगर की महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close