Breaking News

इच्छापुर मौसी बाड़ी दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन की रही प्रभु जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र की पूजा Lord Jagannath, Subhadra and Balabhadra are worshipped daily in Ichhapur Mausi Bari Durga Temple

आदित्यपुर : श्री श्री प्रभु जगन्नाथ, बहन शुभद्रा और भाई बलभद्र जी का इच्छापुर मौसी बाड़ी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन सुबह, दोपहर व शाम के समय दैनिक आरती और भाग प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। ज्ञात हो कि भक्तों और श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा समिति के सदस्यों द्वारा विगत एक जुलाई को माता लक्ष्मी की हेरा पंचमी के दिन मंगलवार को रेलवे में कॉलोनी शिव राम दुर्गा मंदिर से पूजा पाठ कर पालकी यात्रा निकली गई थी। इस दौरान भजन कीर्तन करते हुए शिव मंदिर रेलवे कॉलोनी से रोड नंबर-4 होते हुए इच्छापुर मौसी बड़ी दुर्गा मंदिर जाकर वापस लाया गया था। इस पालकी यात्रा में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा समिति के संजीत महतो, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्ण प्रसाद, जेपी शर्मा, राजू मुखी, रामाशंकर, पुनित राव, अभिलाष, संतोष बेहरा, भोला प्रसाद, विवेक, राजू कुमार, मथुरा यादव, राहुल, हितेश, शिवचरण, शंकर, शुभंकर, सुब्रतो, वीर और भोजपुरी कीर्तन मंडली के सदस्य आदि शामिल थे। आगामी 05 जुलाई को पुनः घूरती रथयात्रा निकाली जाएगी।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close