Breaking News

मजदूर नेता चंद्रशेखर पंडित यूसिल से हुए सेवानिवृत, यूरेनियम मजदूर संघ ने दी विदाई Labor leader Chandrashekhar Pandit retired from USIL, Uranium Workers Union bid him farewell

जादूगोड़ा : यूसिल के मजदूर नेता चंद्रशेखर पंडित के यूसिल से  सेवानिवृत होने पर गुरुवार को सामुदायिक केंद्र जादूगोड़ा में सम्मान समारोह आयोजित की गई। इधर इस मौके पर यूरेनियम मजदूर संघ की ओर से भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मजदूर नेता चंद्रशेखर पंडित ने यूरेनियम मजदूर संघ की नींव से लेकर संघटन की मजबूती  के इतिहास से यूनियन मेंबरों व पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर यूनियन की ओर से पुष्प राज, मुरली मनोहर राव, उमेश चंद्र कुमार समेत काफी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close