Breaking News

यूसिल में दवा आपूर्ति करने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी केके फार्मा पहले दिन ही मरीजों को दवा मुहैया कराने में रही असफल, कई मरीज बिना दवा के ही लौटे KK Pharma, the outsourcing company supplying medicines to USIL, failed to provide medicines to patients on the very first day, many patients returned without medicines

जादूगोड़ा : यूसिल में दवा आपूर्ति करने वाली आउट सोर्सिंग कंपनी केके फार्मा पहले दिन ही मरीजों को  जीवन रक्षक दवा मुहैया कराने में असफल रही। जबकि टेंडर का ऑर्डर एक महीने पहले ही बीते 16 जून को यूसिल कंपनी प्रबंधन ने   जुगसलाई निवासी केके फार्मा को  ब्रांडेड दवा को सौंपा था। इस बाबत पूर्व यूसिलकर्मी अनिल चंद्र सिंह ने बताया कि दो महीने बाद यूसिल में दवा की आपूर्ति शुरू की गई। पहले दिन ही शुगर, खांसी, हृदय रोग समेत कई जीवन रक्षक मामूली दवाइयां नहीं मिली। सिर्फ दवा की इंट्री की गई व 48 घंटे बाद मरीजों को दवा मुहैया कराने का आश्वासन  देकर लौटा दिया गया। वहीं, कई भूतपूर्व कंपनी कर्मी इस बरसात में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है और उन्हें दवा की सख्त जरूरत है। पहले ही दिन अस्पताल में दवा की किल्लत से मरीजों को जूझना  पड़ा, जबकि जादूगोड़ा  यूसिल अस्पताल की दूरी जमशेदपुर से मात्र 40 मिनट का है। फिर भी दवा मुहैया कराने में 48 घंटे का वक्त ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। भूतपूर्व कर्मचारियों में इस बात की भारी नाराज़गी देखी गई और अब वे केके फार्मा का टेंडर रद्द करने की मांग कर रहे हैं।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close