Breaking News

मुहर्रम के मद्देनजर पुलिस केंद्र दुगनी में दंगारोधी उपकरणों के साथ किया गया मॉक ड्रिल In view of Muharram, a mock drill was conducted with anti-riot equipment at Police Station Dugni

सरायकेला :  जिले के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर, मुहर्रम के मद्देनजर आपात स्थिति में उपद्रवियों से निपटने और भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस की ओर से दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों के साथ पुलिस केंद्र दुगुनी में एंटी राइट मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को इस त्योहार में किसी भी आपातकालीन स्थिति या उपद्रवियों से निपटने व भीड़ नियंत्रण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर विभिन्न थाना में उपलब्ध दंगारोधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close