Breaking News

राजनगर के कुनाबेड़ा में आठवीं की छात्रा ने फांसी लगा आत्महत्या की An eighth class student committed suicide by hanging herself in Kunabeda of Rajnagar

सरायकेला : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा कुनाबेड़ा गांव में 15 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में सिर्फ उसकी दादी थी जो बर्तन साफ कर रही थी। जबकि उसकी मां अपने मायके सिंगपुर गई हुई थीं और उसके पिता उषा मार्टिन में मजदूरी करते हैं जहां वे ड्यूटी गए थे। बताया गया है कि उसकी मां गांव के ही स्कूल में शिक्षिका है जो मायके गई थी। छात्रा ने स्कूल ड्रेस पहनकर आत्महत्या की है जिससे समझा जा रहा है कि वह भी स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close