Breaking News

दो ट्रेलरों की हुई टक्कर में केबिन में फंसा एक चालक, कई घन्टे जाम रहा सड़क A driver got stuck in the cabin after two trailers collided, the road remained blocked for several hours

गम्हरिया : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत टॉल ब्रिज से आगे शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप बुधवार की सुबह दो ट्रेलरों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा हाइड्रा की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक आयरन ओर लदा ट्रेलर सरायकेला से कांड्रा की ओर आ रहा था, जबकि दूसरा खाली ट्रेलर आगे जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण दोनों ट्रेलर आपस में टकरा गया। हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों चालकों को हल्की चोटें आई। किन्तु इस दुर्घटना के कारण सरायकेला-कांड्रा मार्ग करीब एक घंटे तक जाम रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। चालक को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर उंक्त मार्ग पर इस भीषण बारिश में कड़ी मशक्कत कर यातायात व्यवस्था को एक घन्टे बाद सुचारू कराया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close