जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलड़िहा पंचायत अंतर्गत भुरकाडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पारंपरिक विधि विधान से आषाढी पूजा किया। इस आषाढी पूजा में ग्राम देवता को प्रसन्न करने के लिए ग्रामीणों की ओर से एक सौ मुर्गी , पांच बकड़ा व तीन भेड़ा की बलि भी दी गई। इस दौरान पूजा पाठ कर ग्रामीणों ने ग्राम देवता से सुख समृद्धि व बेहतर फसल की कामना किया। भुरकाडीह ग्राम प्रधान भूदेव भक्त की अगुवाई में आयोजित इस आषाढी पूजा को सफल बनाने में पुजारी सरोज भक्त, अंबुज भक्त, गणेश भक्त,अविजित भक्त, भवतारण भक्त, बसंत भक्त समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

0 Comments