Breaking News

नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम कर महाप्रभु पहुंचे अपने घर, किया गया भव्य स्वागत After resting for nine days at Mausibari, Mahaprabhu reached his home and was given a grand welcome

गम्हरिया : बीमार पड़ने के बाद नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम करने के बाद शनिवार को उल्टी रथयात्रा आयोजित कर महाप्रभु जगन्नाथ को अपने घर लाया गया। भाई बलराम व बहन सुभद्रा के साथ अपने घर वापस पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा महाप्रभु जगन्नाथ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने उनकी आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सार्वजनिक रथ यात्रा कमेटी की ओर से बड़ा गम्हरिया स्थित मंदिर से भव्य रूप से सजाए गए रथ पर भगवान जगन्नाथ को उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रखकर उनकी पूजा अर्चना कर विदा किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, सचिव अरुण बेज, कोषाध्यक्ष प्रेमेंद्र नाथ पाल, वरुण दास, जगन्नाथ कुंडू, संजय मंडल, सीताराम बेज, संजय दास, भैरव प्रमाणिक, संजय मंडल, दिलीप गोराई, दीपक नायक समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा। वहीं, कांड्रा  में भी वापसी रथयात्रा निकालकर महाप्रभु को बानाडूंगरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर लाया गया। महाप्रभु के स्वस्थ होकर भाई व बहन के साथ अपने घर वापस आने पर श्रद्धालुओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने उनकी आरती उतारकर विधिवत पूजा पाठ कर घर मे लाया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close