Breaking News

एसबीआई की जादूगोड़ा शाखा के 70 साल पूरे होने पर खाताधारकों के बीच बांटी गई मिठाईयां Sweets were distributed among the account holders on completion of 70 years of SBI's Jadugoda branch

जादूगोड़ा : भारतीय स्टेट बैंक की जादूगोड़ा शाखा के 70 साल पूरे होने पर बैंक परिसर में जश्न मनाया गया। इस मौके पर बैलून के अलग- अलग रंगों से पूरे बैंक को सजाया गया था। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूसिल के वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने केक काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वास का नाम ही भारतीय स्टेट बैंक है। राष्ट्र की तरक्की में इस बैंक की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने विश्वास दिलाया कि आगे आने वाले दिनों में पूर्व की तरह तत्परता के साथ खाताधारकों की सेवा देते रहेंगे। उन्होंने सभी खाताधारकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से जुड़ने की सलाह दी। कहा कि यह बुरे वक्त में एक सहायता राशि है। समारोह को शाखा प्रबंधक प्राची दास ने भी संबोधित किया तथा बताया कि पूरे देश में एसबीआई की साढ़े 22 हजार शाखाएँ है और करीब 53 करोड़ खाताधारक है। बताया कि बैंक ने बीते वर्ष 70 हजार करोड़ मुनाफा कमाकर लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरा है। आगे भी इसी तरह की सुविधा खाताधारको को देता रहेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक की ओर से अविनाश सिंगोदिया, धनेश राम, विशाल कुमार समेत सभी बैंक कर्मियों का अहम योगदान  रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close