Breaking News

शांतिनगर में सड़क पर बने गड्ढे में फंसा 407 वाहन, एक घन्टे रहा सड़क जाम 407 vehicles got stuck in a pothole on the road in Shanti Nagar, the road remained jammed for an hour

गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड तीन के शांतिनगर में गम्हरिया- शहरबेड़ा मार्ग पर बने गड्ढे में एक मालवाहक 407 वाहन फंस जाने से करीब एक घन्टे तक सड़क जाम रहा। इस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विदित हो कि उंक्त मार्ग से गौरी पुल होते हुए चांडिल व एनएच 33 पर जाने वाले सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। उंक्त मार्ग पर कई स्थानों पर बने छोटे बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से वह तालाबनुमा बन गया है। कई राहगीर अबतक उस गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं। प्रतिदिन उस गड्ढे में वाहन फंस जाता है जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। शुक्रवार को भी 407 वाहन फंस जाने से करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार कड़ी मशक्कत के बाद उस गड्ढे से वाहन को बाहर निकाला। तत्पश्चात, एक घन्टे बाद उंक्त मार्ग पर आवागमन सुचारू किया गया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासक से अविलम्ब उन गड्ढों को भराने की मांग किया है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close